एक्सप्लोरर
डायनासोर से भी पहले धरती पर रहते थे ये जीव, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला सबूत
जैसलमेर में हाल ही में वैज्ञानिकों को फाइटोसॉरस जीवाश्म का सबूत मिला है. ये बड़ी खोज इस बात का सबूत है कि डायनासोर से पहले कई प्राचीन जीव रहते थे. जो नदियों और जंगलों में पाए जाते थे.
डायनासोर इंसानों के लिए सबसे बड़े रहस्यों में से एक है. इन्हें इंसानों ने जिंदा तो नहीं देखा लेकिन इसके जीवाश्म पाए जाते हैं. डायनासोर के बारे में कहा जाता है कि वह धरती पर सबसे पहले लगभग 230 मिलियन साल पहले अस्तित्व में आए थे.
1/7

लेकिन राजस्थान के जैसलमेर जिले के मेघा गांव में एक ऐतिहासिक खोज ने वैज्ञानिकों और पुरातत्वविदों को उत्साहित कर दिया है. यहां एक तालाब के किनारे 20 करोड़ साल पुराना फाइटोसॉरस प्रजाति का जीवाश्म मिला है, जो डायनासोर युग से भी पुराना माना जा रहा है.
2/7

यह भारत में अपनी तरह का पहला फाइटोसॉरस जीवाश्म है ये खोज ना केवल जैसलमेर की ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहन में एक नया अध्याय जोड़ेगी बल्कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पुराजीव विज्ञान की दुनिया में नई पहचान दिला सकती है.
Published at : 27 Aug 2025 12:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























