सना खान ने पति अनस सैयद के 'ब्रेनवॉश' करने पर छोड़ा शोबिज? बोलीं- 'ये फैसला मेरे लिए बहुत मुश्किल था'
Sana Khan On Leaving Showbiz: सना खान ने पति अनस सैयद के बहकावे में आकर शोबिज छोड़ने के दावों को खारिज किया है. सना ने साफ किया है कि ये उनका अपना फैसला था क्योंकि वो शांति चाहती थीं.

फॉर्मर एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में शोबिज से किनारा कर लिया था. इसके बाद सना ने मुफ्ती अनस सैयद से प्राइवेट सेरेमनी में निकाह कर लिया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे किए गए कि अनस सैयद ने सना का 'ब्रेनवॉश' किया जिसकी वजह से सना ने धार्मिक राह चुन ली. अब खुद सना ने इन तमाम दावों पर रिएक्ट किया है और शोबिज छोड़ने को लेकर बात की है.
रश्मी देसाई के साथ बातचीत के दौरान सना खान ने 'ब्रेनवॉश' के दावों को लेकर कहा- 'कोई आपका ब्रेनवॉश नहीं कर सकता, ऐसा कभी नहीं होता. मुझे शांति चाहिए थी. किसी इंसान को पैसा, शोहरत, नाम और इज्जत मिल सकती है, लेकिन आखिरकार वो अंदर की शांति की तलाश में ही रहता है. कहते हैं कि जब आपका माहौल ठीक नहीं होता, तो आपके फैसले भी गलत हो जाते हैं. समय के साथ मैंने कुछ बातें सीखीं, और इसीलिए मैं उनके साथ अपने रिश्ते को इतना अहमियत देती हूं.'
'मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था'
सना खान आगे कहती हैं- 'मैं अपने पति से हमेशा कहती हूं कि मुझे उनसे बेहतर कोई नहीं मिल सकता था. ये वाकई में मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था, लेकिन मैंने इसे स्वीकार कर लिया.' सना ने आगे बताया- 'मेहंदी को छोड़कर, जिसका खर्च मैंने खुद उठाया, निकाह, परिवार के रहने-खाने और रिसेप्शन का सारा खर्च मेरे पति ने ही उठाया.' सना खान ने खुलासा किया कि उनके रिलेटिव्स को उनकी शादी और उनके पति अनस के बारे में पता नहीं था. वो कहती हैं- 'जब मेरे चचेरे भाई-बहनों ने उन्हें मस्जिद में देखा, तो उन्होंने मेरी चचेरी बहन को फोन करके कहा कि ये तो मौलाना अनस हैं.'
'उन्होंने ही मुझे इस डायरेक्शन में गाइड किया'
सना खान शोबिज छोड़ने को लेकर आगे कहती हैं- 'हालात ऐसे थे कि मेरी जिंदगी में बड़े बदलाव आ रहे थे. मैं सचमुच एक अलग इंसान में बदल रही थी. और ये मेरे पति की वजह से नहीं था. ये मेरी अपनी मर्जी थी. उन्होंने ही मुझे इस डायरेक्शन में गाइड किया.'
Source: IOCL

























