एक्सप्लोरर
इन देशों के पास है दुनिया के हर हिस्से में तबाही मचाने वाली मिसाइल, यूं ही नहीं कहे जाते सुपरपॉवर
Top Intercontinental Missiles: दुनिया की असली ताकत अब मिसाइल रेंज और आधुनिकता से नापी जाती है. आइए जानते हैं कि दुनिया के किन देशों के पास बेहतरीन मिसाइलों की ताकत है.
सोचिए एक ऐसा पल जब किसी देश का दबाव सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि जमीन-आसमान तक मरने वाले हथियारों से तय होता हो. आज कुछ देशों के पास ऐसी मिसाइलें हैं जो महाद्वीपों को निशाना बना सकती हैं, और यही उन्हें वैश्विक पावर बनाती हैं. इन मिसाइलों की रेंज, संख्या और आधुनिकता ही अंतरराष्ट्रीय नीति, सैन्य रणनीति और सुरक्षा संतुलन को पलट देती है. सवाल यह है कि किन देशों के पास ये ताकत है.
1/7

आज के जमाने में जब बात सुपरपावर कहलाने की आती है, तो सिर्फ बड़ी अर्थव्यवस्था या बड़ी सेना ही नहीं, बल्कि ऐसी क्षमता मायने रखती है जिससे देश दुनिया के किसी भी हिस्से को निशाना बना सके.
2/7

इस क्षमता का केंद्र बिंदु लॉन्ग-रेंज बैलिस्टिक और सब-सर्फेस-लॉन्च मिसाइलें हैं. जिन देशों के पास ये हैं, उनके पास रणनीतिक दांव खेलने की ताकत भी है.
Published at : 10 Nov 2025 08:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























