एक्सप्लोरर
Most Dangerous Dogs: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते, मालिक के अलावा किसी और पर नहीं करते भरोसा
Most Dangerous Dogs: आज हम आपको ऐसे डॉग ब्रीड्स के बारे में बताते हैं, जो कि अपने मालिक के लिए जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते, लेकिन किसी और पर इनका भरोसा नहीं होता है.
Most Dangerous Dogs: कुत्तों को हमेशा इंसान का सबसे वफादार साथी माना जाता है. वे हमारे घरों की सुरक्षा करते हैं, बच्चों के साथ खेलते हैं और अपने मालिक से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, दुनिया में कुछ ऐसी डॉग ब्रीड्स भी हैं जो जितनी वफादार हैं, उतनी ही खतरनाक भी मानी जाती हैं. ये कुत्ते अपने मालिक के लिए जान तक देने को तैयार रहते हैं, मगर किसी अजनबी या खतरे का आभास होते ही आक्रामक हो जाते हैं. इनकी ताकत, तेजी और सुरक्षा प्रवृत्ति इन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों की सूची में शामिल करती है.
1/7

पिटबुल दुनिया की सबसे खतरनाक डॉग ब्रीड मानी जाती है. यह नस्ल मूल रूप से लड़ाई के लिए पाली गई थी. पिटबुल बेहद ताकतवर, चुस्त और डरावने होते हैं. अपने मालिक के प्रति ये बेहद वफादार रहते हैं, लेकिन किसी अनजान शख्स या जानवर को देखते ही आक्रामक हो सकते हैं. अमेरिका, यूके और भारत में भी पिटबुल से जुड़े कई हमले दर्ज किए जा चुके हैं.
2/7

रॉटवाइलर दिखने में मजबूत और डरावने लगते हैं. यह ब्रीड अपने मालिक के प्रति पूरी तरह समर्पित होती है, लेकिन किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करती. इन्हें ट्रेनिंग न दी जाए तो ये हमला करने में देर नहीं लगाते. यही वजह है कि कई देशों में रॉटवाइलर को बिना ट्रेनिंग पालना गैरकानूनी है.
Published at : 16 Oct 2025 01:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
स्पोर्ट्स

























