एक्सप्लोरर
ये हैं भारत के सबसे बड़े और पुराने चर्च, क्रिसमस डे पर लगती है भारी भीड़
Churches: भारत में भले ही ईसाई धर्म के लोग कम रहते हैं. लेकिन भारत में एक से एक बेजोड़ चर्च मौजूद है . क्रिसमस के दिन यहां खूब लोग आते हैं. आइए जानते हैं इन चर्च बारे में.
ये हैं भारत के सबसे बड़े और पुराने चर्च, क्रिसमस डे पर लगती है भारी भीड़
1/6

क्रिसमस का महीना चल रहा है. अब से ठीक है एक दिन बाद क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा. क्रिसमस के त्यौहार के समय हम आपको बताने जा रहे हैं. भारत के सबसे पुराने और बड़े चर्च के बारे में जहां क्रिसमस के दिन खूब भीड़ होती है.
2/6

क्रिसमस के दिन सबसे ज्यादा भीड़ जहां होती है और जिस चर्च को एशिया का सबसे बड़ा चर्च माना जाता है. वह भारत के नागालैंड राज्य में है. सुमी बैपटिस्ट नाम का यह चर्च नागालैंड के जूनहेबोटो इलाके में मौजूद है. यह चर्च पहाड़ों के बीच स्थित है. इसीलिए यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी खूब सारे पर्यटक क्रिसमस मनाने आते हैं.
Published at : 23 Dec 2023 08:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट























