एक्सप्लोरर
वो ट्रेन जिसकी 21 तोपों की सलामी से हुई थी शुरुआत
आपने कभी सोचा है कि जब भारत में पहली बार ट्रेेन चलाई गई होगी उस वक्त कैसा नजारा रहा होगा. चलिए आज हम यही जानते हैं.
16 अप्रैल 1853 को पहली बार भारत में ट्रेन चली थी. येे मुंबई के बोरीबंदर जिसे अप छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के नाम से जाना जाता है से लेकर ठाणें तक चलाई गई थी.
1/5

ये देश की पहली ट्रेन थी, जिसमेें करीब 20 डिब्बे जोड़े गए थे. वहीं इस ट्रेन में लगभग 400 यात्री सवार थे. इस ट्रेन को हरी झंडी उस वक्त केे तत्कालीन गर्वर्नर एलल्फिन्सटन द्वारा दिखाई गई थी.
2/5

आप इमेजिन कर रहे होंगे कि आखिर उस समय नजारा क्या रहा होगा और लोग कैसा महसूस कर रहे होंगे. तो बता दें भारत में लोगों के लिए बेहद खास मौका था. ऐसे में जब पहली बार ट्रेन चली तो उसे 21 तोपों की सलामी देकर रवाना किया गया था.
Published at : 16 Apr 2024 10:45 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























