एक्सप्लोरर
भारत की सबसे बड़ी नदी तो गंगा है लेकिन क्या आप जानतेे हैं कि भारत की सबसे साफ नदी कौनसी है?
Cleanest River of India: भारत की सबसे बड़़ी और पवित्र नदी गंगा को माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे साफ नदी कौनसी है. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
भारत सरकार द्वारा गंगा-यमुना जैसी नदियों की सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, इसके बावजूद इन नदियों की पूरी तरह सफाई नहीं हो पा रही है.
1/5

यमुना का पानी तो इतना गंदा है कि उसमें लोगों को जाने की सलाह भी नहीं दी जाती. ऐसे में क्या आपको पता है कि भारत की सबसे साफ नदी किस नदी को माना जाता है और उस नदी का पानी कितना साफ है.
2/5

दरअसल शिलांग से लगभग 100 किमी की दूरी पर मेघालय में एक नदीं बहती है जिसका नाम उमंगोट नदीं है. यही नदी भारत की सबसे साफ नदी कही जाती है.
Published at : 22 Feb 2024 12:25 PM (IST)
और देखें

























