एक्सप्लोरर
गुस्से में चेहरा क्यों हो जाता है लाल? जानें हैरान करने वाली वजह!
किसी भी इंसान का गुस्सा आना एक आम बात है.हालांकि आपने अक्सर सुना होगा कि ‘गुस्से में लाल होना’ क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आता है कि गुस्से में लाल ही क्यों होते हैं.पीला,नीला क्यों नहीं होते हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि गुस्सा होने पर किसी भी इंसान का चेहरा लाल क्यों होता है और इसके पीछे का कारण क्या है. क्या ये शारीरिक कारण है या ये कहावत है.
1/6

अब सवाल ये है कि इंसान गुस्से में लाल हो जाता है, ऐसा महज कहावत है? या क्या इसमें कोई वैज्ञानिक सच्चाई है? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
2/6

बता दें कि इंसान का गुस्सा होना एक खास तरह का मनोस्थिति है. वहीं इसको लेकर वैज्ञानिक लंबे समय से रिसर्च कर रहे हैं.
3/6

खून का रंग होने के बावजूद लाल रंग को खतरे से जोड़ कर देखा जाता है. लेकिन गुस्से में भी इंसान का शरीर और चेहर लाल होता है.
4/6

वैज्ञानिकों के मुताबिक जब लोग गुस्सा होते हैं, तो उनका शरीर लड़ो या भागो प्रतिक्रिया से गुजरता है. इससे एड्रेनालाईन जैसे तनाव हार्मोन निकलने लगते हैं.
5/6

बता दें कि ये हार्मोन शरीर को किसी संभावित खतरे का जवाब देने के लिए तैयार करते हैं. इन हार्मोन का और भी तरह के असर होते हैं. एड्रेनालाईन रक्त वाहिकाओं को फैलाने का काम करता है. ऐसा खास तौर से चेहरे पर होता है, जिससे चेहरे में खून का प्रवाह बढ़ जाता है
6/6

यही कारण है कि चेहरा लाल हो जाता है. इसके अलावा लड़ो या भागो प्रतिक्रिया होने पर दिल धड़कने की रफ्तार तेज होता है, इससे खून तेजी से पंप होता है, हरे पर जल्दी से खून पहुंचता है और चेहरा लाल हो जाता है. इतना ही नहीं गुस्सा शरीर के तापामान को बढ़ा देता है. ये ही क्रिया चेहरे के लाल करने में मददगार होता है.
Published at : 07 Feb 2025 08:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड