एक्सप्लोरर
वो समुद्र जहां चाह कर भी नहीं डूब सकता इंसान, अंदर जाते ही सतह पर तैरने लगेंगे आप
यदि आप किसी समुद्र की गहराई में जाएं और आपको तैरना नहीं आता हो तब आप आसानी से डूब जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसा समुुद्र भी है जहां आप चाह कर भी नहीं डूब सकते.
इस समुद्र में कोई जानवर नहीं पाया जाता
1/5

जॉर्डन और इजरायल के बी स्थित इस समुद्र को लोग डेड सी के नाम से जानते हैं. इस समुुद्र में यदि आप गलती से भी गिर जाएं तो डूबेंगे नहीं बल्कि आपका शरीर पानी के ऊपर ही तैरने लगेगा.
2/5

दरअसल अमूमन समुद्र का पानी खारा होता है, लेकिन इस डेड सी का पानी इतना खारा है कि इसमें कोई जीव भी जिंदा नहीं रह पाता, यदि आप इस समुद्र में एक मछली भी डाल देंगे तो वो यहां के पानी में रहते हुए कुछ ही समय में मर जाएगी.
Published at : 20 Jan 2024 02:26 PM (IST)
और देखें

























