एक्सप्लोरर
जब नहीं था प्रधानमंत्री आवास तब दिल्ली में कहां रहते थे पंडित नेहरू, आज कहां है वह जगह?
Where Did Pandit Nehru Live When He Was PM: पीएम मोदी इस वक्त दिल्ली में एक पीएम हाउस में रह रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जब यह भवन नहीं था, उस वक्त जवाहरलाल नेहरू कहां रहते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास में 7 लोक कल्याण मार्ग में पिछले 2014 से रह रहे हैं. लेकिन हमेशा से यह प्रधानमंत्री आवास का स्थायी पता नहीं था. 1980 के दशक में लुटियंस दिल्ली में पांच बंगले बने थे, जिनको कि प्रधानमंत्री आवास के रूप में स्थायी निवास बना दिया था. लेकिन जब पीएम आवास नहीं बना था, तब पंडित नेहरू आखिर कहां रहते थे, चलिए जानें.
1/7

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू तीन मूर्ति भवन में रहते थे. जो कि ब्रिटिश भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ का आवास हुआ करता था. यह बिल्डिंग राष्ट्रपति भवन के दक्षिण में स्थित है.
2/7

इस बिल्डिंग को पत्थर और प्लास्टिक से बनाया गया था और इसे विक्टोरियन और फ्रांसीसी आर्किटेक्ट का मिला-जुला रूप बताया जाता है. पहले इसका नाम फ्लैग स्टाफ हाउस था, जिसे बाद में बदलकर तीन मूर्ति भवन कर दिया गया था.
Published at : 07 Aug 2025 10:53 AM (IST)
और देखें

























