एक्सप्लोरर
क्या दूसरेे ग्रहों पर भी होता है सूूर्य ग्रहण? यदि हां तो कैसे
Solar Eclipse 2024: आज कुछ ही समय में कई देशों में सूर्य ग्रहण का नजारा देखने को मिलने वाला हैै. ऐसेे में क्या आपने सोचा है कि क्या दूसरे ग्रहों पर भी सूर्य ग्रहण का नजारा होता होगा.
जब सूर्य और पृथ्वी के बीच से चंद्रमा गुजरता हैै उस समय सूर्य ग्रहण होता है. जिस समय सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आ जाते हैैं वही समय सूर्य ग्रहण का होता है.
1/5

सूर्य ग्रहण को देख पाना बहुत कम ही होता है. चंद्र ग्रहण के मुकाबले सूर्य ग्रहण को देख पाना बहुत ही मुश्किल होता है.
2/5

ऐसे में कभी आपने सोचा है कि सूर्य ग्रहण पृथ्वी पर ही नहीं होता बल्कि सोलर सिस्टम के दूसरे ग्रहों पर भी होता है.
3/5

साल 2019 में जुपिटर के चांद Io ने ग्रह के एक हिस्से पर सूरज की रोशनी को रोक दिया था. नासा केे जूनो मिशन द्वारा इस घटना की तस्वीर भी ली गई थी.
4/5

इसी तरह सैटर्न पर भी सूर्य ग्रहण का नजारा देखा गया था. वहां ये होने बेहद आम है, क्योंकि सैटर्न की कक्षा में 146 चंद्रमा चक्कर लगा रहे हैं.
5/5

वहीं हमारे सोलर सिस्टम के बाहर TI 172900988b नाम के दूूर के प्लैनेट पर भी ये खगोलिय घटना होते हुए देखी गई है.
Published at : 08 Apr 2024 08:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























