एक्सप्लोरर
क्या अब तबाही मचाने वाला है सूरज, तस्वीरों में देखिए कैसे आग उगल रहा
पृथ्वी जिस सूर्य की वजह से हर सुबह अंधकार से बाहर निकलती है, अब उसी सूर्य की गर्मी से झुलस रही है. धरती पर रहने वाले इंसान अब सूरज की गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे. लेकिन ये सब हो कैसे रहा ये समझिए.
सूर्य के रहस्य
1/6

जिस तस्वीर को आप देख रहे हैं, उसे फोटोग्राफर एंड्रयू मैक्कार्थी ने खींचा है. सूर्य की हजारों तस्वीर लेने के बाद एंड्रयू ने 12 घंटे की मेहनत से ये एक शानदार सूर्य की तस्वीर तैयार की है. ये तस्वीर हमें बहुत कुछ बताती है. इसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि कैसे सूर्य उबल रहा है और उसके अंदर से सोलर फ्लेयर्स निकल रहे हैं. ये देखने में बिल्कुल आग के कांटे जैसे लग रहे हैं.
2/6

दरअसल, धरती को रोशनी देने वाला सूर्य बहुत विशाल, अशांत और बेहद गर्म ग्रह है. यह अक्सर अंतरिक्ष में हाई-एनर्जी रेडिएशन फेंकता है. अगर ये हाई एनर्जी रेडिएशन धरती तक पहुंच जाएं तो पृथ्वी का और पृथ्वी पर रहने वाले लोगों का अंत तय है.
Published at : 26 Jun 2023 09:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























