एक्सप्लोरर
इस देश में स्पर्म डोनेट करके हर महीने 400 पाउंड कमा रहे स्टूडेंट्स, क्या भारत में भी कर सकते हैं ऐसा?
Sperm Donation: कुछ देश छात्र स्पर्म डोनेट करके हजारों कमा रहे हैं. भारत में यह विकल्प सीमित है, लेकिन मासिक आय का एक छोटा स्रोत बन सकता है. चलिए जानें कि यह कितना संभव है.
क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ छात्र अपने मासिक खर्च के लिए ऐसा तरीका अपनाते हैं जो आम तौर पर चर्चा में नहीं आता? अमेरिका, यूरोप, चीन और इजराइल में छात्र स्पर्म डोनेट करके हर महीने हजारों डॉलर तक कमा रहे हैं. यह सुनने में हैरान करने वाला लगता है, लेकिन यह सच है. भारत में भी ऐसा करना संभव है, लेकिन इसमें सीमितता और नियम हैं. आइए जानते हैं.
1/7

विश्व के कुछ देशों में छात्र अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक अनोखा तरीका अपना रहे हैं, स्पर्म डोनेशन. चीन और इजराइल जैसे देशों में यह खासकर लोकप्रिय हो गया है. इन देशों के स्पर्म बैंकों ने छात्रों को आकर्षित करने के लिए नकद पुरस्कार और सब्सिडी की पेशकश भी शुरू कर दी है.
2/7

चीन में स्पर्म डोनेशन को बढ़ावा देने की मुख्य वजह घटती जनसंख्या है. शंघाई के एक स्पर्म बैंक ने छात्रों को $1,000 (लगभग 83,000 रुपये) तक की पेशकश की है. इसका मकसद युवा पुरुषों को बैंक की सेवाओं के लिए प्रोत्साहित करना है.
Published at : 05 Nov 2025 03:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























