एक्सप्लोरर
World Most Consumed Dish: दुनिया में सबसे ज्यादा खाई जाती है यह प्रिपेयर्ड डिश, जानें सबसे पहले कहां बना था यह व्यंजन
World Most Consumed Dish: खानपान के मामले में पूरी दुनिया में विविधता देखने को मिलेगी. लेकिन एक ऐसी डिश है जो पूरी दुनिया में ही खाई जाती है. आइए जानते हैं कौन सी है वह डिश.
World Most Consumed Dish: दुनिया के हर कोने में खाने के कई तरह के व्यंजन मिलते हैं. जगह के साथ-साथ संस्कृति और वहां का खान-पान भी बदलता जाता है. लेकिन एक ऐसी डिश है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खाई जाती है. इस डिश का नाम है पिज्जा. आइए जानते हैं पिज्जा के इतिहास के बारे में.
1/6

आधुनिक पिज्जा की शुरुआत 18वीं सदी में इटली के नेपल्स में हुई थी. इसे मजदूरों के लिए एक सस्ते स्ट्रीट फूड के तौर पर बनाया गया था. टमाटर, तेल और जड़ी बूटियों वाली फ्लैट ब्रेड सड़कों पर बेची जाती थी और बिना चम्मच कांटे के खाई जाती थी.
2/6

1889 में शेफ रैफेल एस्पोसिटो ने रानी मार्गेरिटा के लिए टमाटर, मोजेरिला और तुलसी का इस्तेमाल करके पिज्जा बनाया था. यह इटैलियन झंडे का प्रतीक था.
Published at : 20 Dec 2025 06:49 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























