एक्सप्लोरर
गुस्से में खुद को काट लेते हैं सांप! तो क्या हो जाती है मौत?
सांप को देखकर अच्छे अच्छो की सांसे फूल जाती हैं. ये किसी को काट ले तो उसे बचा पाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन क्या कभी सोचा है कि सांप खुद को ही काट लें तो क्या उनकी मौत हो जाती है? चलिए जानते हैं.
सांप अपने जहर से किसी व्यक्ति या जानवर की जान ले लेता है, लेकिन यदि वो खुद को डंस ले तो क्या होगा? ये सवाल सुनने में हास्यास्पद जरुर लग सकता है लेकिन सांपों की कुछ प्रजातियों में ये घटनाएं देखी गई हैं.
1/5

ऐसे में चलिए जानते हैं कि यदि सांप खुद को काट ले तो क्या होगा और उस स्थिति में क्या उसकी मौत हो जाएगी? दरअसल विषैले सांपों के लिए, खुद को काटने पर ज्यादा खतरा होता है. यदि सांप विषैले हैं, तो उनके द्वारा खुद को काटने से जहर उनके अपने शरीर में फैल सकता है. ये उनकी मौत का कारण भी बन सकता है.
2/5

वहीं गैर-विषैले सांपों में खुद को काटने की घटना आमतौर पर गंभीर परिणाम नहीं देती. ऐसे सांपों में खुद को काटने से कोई विषाक्तता नहीं होती.
Published at : 16 Sep 2024 10:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व

























