एक्सप्लोरर
इस छोटे से जीव के हैं 25 हजार दांत, आपके घरों के आस-पास भी मौजूद
दुनिया में कई तरह के जीव मौजूद हैं, जिनकी अपनी-अपनी खासियत होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं, जिसके 25 हजार दांत है.
क्या आप जानते हैं कि घोंघा के कितने दांत होते हैं.
1/5

अधिकांश लोगों ने घोंघा तो देखा ही होगा. बता दें कि घोंघा दुनिया के सबसे धीमी गति से चलने वाले जीव में से एक है. वहीं ज्यादातर घोंघे रात के दौरान सक्रिय होते हैं और भोजन की तलाश में निकलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छोटे से जीव के दस-बीस नहीं बल्कि 25000 तक दांत होते हैं.
2/5

हां सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन ये सच है कि घोंघे का मुंह करीब एक पिन के आकार जितना होता है, लेकिन इसमें 25 हजार से ज्यादा दांत हो सकते हैं. साइंस फैक्ट के मुताबिक घोंघे के दांत सामान्य दांतों की तरह नहीं होते, बल्कि उसकी जीभ पर होते हैं. यह एक तरीके से बारीक कंघी जैसा दिखता है.
Published at : 17 Mar 2024 09:01 PM (IST)
और देखें
























