एक्सप्लोरर
गुरुग्राम के नीचे दफन है यह नदी, इसे सुखाकर बसाया गया था यह शहर
हरियाणा का गुरुग्राम जिसे आज हम साइबर सिटी और आईटी हब के रूप में जानते हैं एक समय में एक नदी की गोद में बसा था. चलिए जानते हैं कौन थी वो नदी क्या है गुरुग्राम का इतिहास.
गुरुग्राम जिसे आज हम साइबर सिटी और आईटी हब के रूप में जानते हैं यहां कई बड़ी-बड़ी कंपनियां, सोसायटी, मॉल्स, रेस्टोरेंट के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय में यहां एक नदी बहा करती थी. चलिए जानते हैं क्या था उस नदी का नाम क्या है गुरुग्राम का इतिहास.
1/7

गुरुग्राम हरियाणा का वह शहर जो आज गगनचुंबी इमारतों, चमचमाती सड़कों और वैश्विक कंपनियों का गढ़ है. लेकिन कभी इस जगह पर साहिबी नदी बहा करती थी.
2/7

साहिबी नदी जो कभी इस क्षेत्र की जीवनरेखा थी आज इतिहास के पन्नों में खो चुकी है. यह एक बरसाती नदी थी जो जयपुर के जीतगढ़ से निकलकर अलवर, हरियाणा और दिल्ली के रास्ते यमुना नदी में मिलती थी.
Published at : 02 Sep 2025 12:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन























