Iran Israel War Update: ईरान पर होगा अमेरिका-इजराइल का हमला? |ABP LIVE
इजराइल ने बड़ा दावा किया है ईरान की ओर से मिसाइल ड्रिल हो रही है.... हमले की तैयारी भी हो सकती है... वहीं ईरान के हमले की संभावना 50% से कम है... लेकिन अमेरिका और इजराइल इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहते.... यानी इजराइल और अमेरिका... ईरान से पहले ही उस पर हमला कर सकते हैं... नमस्कार मैं हुं आपके साथ SHRUTIKA VISHWAKARMA और आप देख रहे है abp live.... दरअसल इजराइल ने अमेरिका को चेतावनी दी है ... कि ईरान की ओर से की जा रही मिसाइल ड्रिल इजराइल पर हमले की तैयारी भी हो सकती है... वहीं इजराइली और अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, ईरानी IRGC यानी Revolutionary Guard Corps ने हाल के दिनों में मिसाइल Exercise शुरू की है जिसे लेकर इजराइल बेहद चिंतित है.... सूत्रों के मुताबिक इजराइली अधिकारियों ने बीते हफ्ते ट्रंप प्रशासन को इस खतरे के बारे में बताया था... जिसके बाद ईरान के अंदर मिसाइलों और सैन्य बलों की गतिविधियां दिख रही हैं... लेकिन सीधे तौर पर देखा जाए तो किसी भी हमले की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है... जिसके बावजूद इजराइल की सेना अब जोखिम लेने के MOOD में नहीं है... इसकी बड़ी वजह 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किया गया अचानक हमला था... यानी ईरान के हमला करने से पहले ही इजराइल हमला कर सकता है....


























