एक्सप्लोरर
न्यूजीलैंड में कितनी है भारतीय रुपये की वैल्यू, यहां 10000 रुपये कितने हो जाएंगे?
Indian Rupee Value in New Zealand: चाहे न्यूजीलैंड की यात्रा की योजना हो या विदेश में पैसे भेज रहे हो यह जानना काफी जरूरी है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक्सचेंज रेट कितना है. तो आइए जानते हैं.
Indian Rupee Value in New Zealand: अगर आप न्यूजीलैंड की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह जानना काफी मददगार साबित हो सकता है कि भारतीय रुपया विदेश में कितना चलता है. आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड में भारत के ₹10,000 की कीमत कितनी होगी.
1/6

आज के एक्सचेंज रेट के मुताबिक एक भारतीय रुपया लगभग 0.0192 न्यूजीलैंड डॉलर के बराबर होता है. इसका मतलब है कि रुपया न्यूजीलैंड डॉलर से काफी ज्यादा कमजोर है.
2/6

मौजूदा रेट पर ₹10000 लगभग 191.65 न्यूजीलैंड डॉलर के बराबर होते हैं. आपको बता दें कि यह रकम न्यूजीलैंड में कुछ दिनों के किराने के समान, लोकल ट्रांसपोर्ट या फिर एक सामान्य होटल में रहने के लिए काफी हो सकती है. लेकिन लग्जरी खर्चों के लिए बिल्कुल नहीं.
Published at : 23 Dec 2025 04:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
फ़ुटबॉल
इंडिया

























