एक्सप्लोरर
कोबरा से ज्यादा महंगा होता है इस जीव का जहर, खूब होती है तस्करी
कोबरा को सबसे जहरीले जीवों में गिना जाता है. लेकिन एक जीव ऐसा भी है जिसका जहर इतना खतरनाक है कि बाजार में इसकी तस्करी भी होती है. सबसे बड़ी बात कि इस जहर की कीमत बहुत ज्यादा है.
डेथस्टॉकर बिच्छू
1/6

कहा जाता है कि इस जीव का जहर दुनिया का सबसे महंगा जहर होता है. आपको बता दें, दुनिया का सबसे महंगा जहर किसी सांप का नहीं, बल्कि एक बिच्छू का होता है.
2/6

इस बिच्छू की सबसे खास बात ये है कि इसके डंक में पाए जाने वाले जहर के 1 मिलीलीटर की कीमत लगभग 8.5 लाख रुपए होती है. यही वजह है कि बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. इस बिच्छू को हम डेथस्टॉकर बिच्छू कहते हैं.
3/6

आपको बता दें, डेथस्टॉकर बिच्छू का जहर सबसे ज्यादा महंगा इसलिए बिकता है क्योंकि यह एक बार में सिर्फ 2 मिलीग्राम जहर ही निकाल सकता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर आपको इस बिच्छू का एक गैलन जहर चाहिए तो कम से कम इसके लिए 26 लाख बिच्छू के डंक से आपको जहर निकालना पड़ेगा.
4/6

आपको बता दें, इस बिच्छू का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर यह आपको डंक मार दे तो आप असहनीय दर्द का शिकार हो जाएंगे. कई बार ये दर्द इतना बढ़ जाता है कि इंसान मौत के करीब भी पहुंच जाता है. यही वजह है कि इससे इंसान तो छोड़िए जंगली जीव भी दूर रहते हैं.
5/6

डेथस्टॉकर बिच्छू सिर्फ रेगिस्तान वाले इलाकों में ही पाया जाता है. नॉर्थ अफ्रीका से लेकर मिडिल ईस्ट तक के रेगिस्तान में डेथस्टॉकर बिच्छू आपको आसानी से मिल जाएंगे. वहीं राजस्थान के थार के रेगिस्तान में भी यह बिच्छू मिलता है.
6/6

आपको बता दें, राजस्थान में कुछ लोग इस बिच्छू का जहर निकालने का काम करते हैं. यह काम इतना ज्यादा रिस्की होता है कि इसके लिए जहर निकालने वाले मुंह मांगी कीमत वसूलते हैं.
Published at : 09 Nov 2023 09:33 PM (IST)
और देखें
























