एक्सप्लोरर
कई लोग 100 की जगह 110 का पेट्रोल लेते हैं... क्या सही में इससे ज्यादा पेट्रोल आता है?
Petrol Pump Fuel Saving Trick: कई लोगों को मानना होता है कि अगर 100 रुपये की जगह 110 रुपये का पेट्रोल भरवाते हैं तो ज्यादा पेट्रोल आता है और पेट्रोल पंप वाले इसमें बेइमानी नहीं कर पाते हैं.
पेट्रोल पंप पर लोगों को बेईमानी का डर रहता है.
1/6

सबसे पहले तो आपको बताते हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं. दरअसल, पेट्रोल पंप पर 100, 200, 500, 1000 जैसे अमाउंट की एंट्री के लिए वन बटन सिस्टम होता है. यानी जिस अमाउंट में ज्यादा पेट्रोल बिकता है, उसके कोड सेट रखे जाते हैं.
2/6

इससे होता क्या है कि अगर कोई 200 रुपये का पेट्रोल मांगता है तो सिर्फ एक कोड का एक ही बटन दबाना होता है और 200 नहीं लिखना पड़ता है. ऐसे में 4 बटन की जगह एक ही बटन दबाना होता है और काम हो जाता है.
Published at : 26 Jul 2023 09:43 AM (IST)
और देखें

























