एक्सप्लोरर
दुनिया में मौजूद हैं इतने हजार परमाणु बम, जानें इनसे कितनी बार तबाह हो सकती है दुनिया
Nuclear Bomb In World: परमाणु बम का जिक्र इधर काफी बार सुना जा रहा है. चलिए जानें कि दुनिया में कितने परमाणु बम हैं और अगर ये फटे तो दुनिया कितनी बार तबाह हो सकती है.
पाकिस्तान अक्सर भारत को परमाणु बम की धमकी देता रहता है. कुछ वक्त पहले भी उसने यही किया था. जिसका जवाब पीएम मोदी ने उसे कड़े शब्दों में दे दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में कितने परमाणु बम मौजूद हैं और अगर ये फटे तो आखिर कितनी बार दुनिया तबाह हो सकती है. चलिए जानें.
1/7

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की मानें तो दुनिया भर में परमाणु हथियारों की संख्या 13,865 है.
2/7

ये इतने परमाणु हथियार हैं, जिनकी संख्या धरती को पचासों बार बर्बाद करने के लिए काफी है.
3/7

जानकारों की मानें तो अगर इनमें से आधे परमाणु बम भी इस्तेमाल किए गए तो दुनिया के नक्शे से दुनिया ही मिट जाएगी.
4/7

दुनिया के परमाणु संपन्न देशों में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस के पास हैं. रूस के पास 11 हजार से 15 हजार किलोमीटर दूरी के परमाणु हथियार हैं.
5/7

इसके बाद अमेरिका का नंबर है. अमेरिका के पास 9650 किलोमीटर से लेकर 13000 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाले परमाणु बम हैं.
6/7

साल 2014 में डच पीस पीस रिसर्च फाउंडेशन की एक रिसर्च बताती है कि अगर रॉटरडम पोर्ट पर परमाणु बम गिरा तो सेकेंडों में 8000 लोग मर जाएंगे. फिर अगले दिन इसके रेडिएशन से 60,000 लोग मारे जाएंगे.
7/7

इसका इलाज संभव नहीं होगा. जहां बम गिरेगा वहां कोई जा नहीं पाएगा और इसका असर दूसरे शहरों तक फैलेगा. हर जगह सिर्फ तबाही के अलावा और कुछ नहीं होगा.
Published at : 15 May 2025 06:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























