एक्सप्लोरर
अयोध्या का राम मंदिर ही नहीं, देश के इन मंदिरों में भी जड़े हैं सोने
अयोध्या के राम मंदिर में लगने वाले 44 दरवाजों में से 14 दरवाजे सोने के होंगे. देश के दर्जनों ऐसे मंदिर हैं, जहां पर गोल्ड का भारी-भरकम उपयोग किया गया है. जानिए कहां-कहां हुआ है सोने का इस्तेमाल.
राम मंदिर
1/9

पंजाब के अमृतसर में स्थित गोल्डन टेम्पेल के श्री हरिमंदिर साहिब की ऊपरी मंजिल के बाहरी हिस्से को 400 किग्रा सोने की परत से जड़वाया गया है. सोने की इसी परत के कारण इसका नाम गोल्डन टेम्पल पड़ा. श्री हरिमंदिर साहिब में सिख धर्म का पवित्र ग्रंथ 'गुरु ग्रंथ साहिब' रखा हुआ है. ये भारत के सबसे धनी गुरुद्वारों में गिना जाता है.
2/9

आंध्र प्रदेश के वेंकट तिरुमला हिल की सातवीं चोटी पर बने श्री वेंकटेश्वर मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की 8 फीट ऊंची प्रतिमा है. मंदिर के गर्भ गृह को सोने की कारीगरी से सजाया गया है. इस जगह को आनंद निलय दिव्य विमान कहा जाता है. इसके अलावा मुख्य प्रतिमा को कीमती पत्थरों से भी सजाया गया है.
Published at : 11 Jan 2024 10:09 PM (IST)
और देखें
























