एक्सप्लोरर
काला या लाल नहीं बल्कि ये हुआ करता था कोका कोला का असली रंग, जानकर नहीं होगा यकीन
आपको जानकर हैरानी होगी कि कोका-कोला जो आज हम लाल या काले रंग में जानते हैं, वो कोका कोला का कलर हमेशा से ऐसा नहीं था. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर कोका कोला के रंग की पीछे की दिलचस्प कहानी क्या है.
कोका कोला कई लोगों की पसंदीदा ड्रिंक होती है. इसकी डिमांड भी ज्यादा रहती है, लेकिन कम ही लोग इसके इतिहास के बारे में जानते हैं. इसका इतिहास भी काफी दिलचस्प है, तो चलिए जानते हैं कि आखिर कोका कोला का रंग पहले कैसा हुआ करता था.
1/5

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कोका-कोला जो आज हम लाल रंग में जानते हैं, वह पहले हरे रंग का हुआ करता था. दरअसल कोका-कोला के शुरुआती दिनों में इसे बनाने के लिए कोका की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता था. इन पत्तियों के कारण ही कोका-कोला का रंग हरा होता था.
2/5

ऐसे में समय के साथ कोका-कोला के फॉर्मूले में बदलाव किए गए और इसके रंग को भी आकर्षक बनाने के लिए लाल कर दिया गया.
Published at : 15 Oct 2024 07:36 AM (IST)
और देखें

























