एक्सप्लोरर
रेड न यलो...क्या दुनिया में ऐसा रंग भी मौजूद है जिसे अब तक किसी ने नहीं देखा? चौंका देगा वैज्ञानिकों का दावा
अब तक सिर्फ पांच वैज्ञानिक ही इस रंग को देख पाए हैं. पांचों वैज्ञानिकों ने इस रंग को नीला-हरा बताया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस रंग का वर्णन करना मुश्किल है.

इंसानों को पृथ्वी पर आए लाखों साल हो चुके हैं. इंसान पृथ्वी से अंतरिक्ष का सफर कर चुका है, कई नए ग्रहों को खोज चुका है और समुद्र की गहराई का भी पता लगा चुका है, लेकिन एक ऐसी चीज है, जिसे दुनिया में अब तक किसी ने नहीं देखा था.
1/5

हमने आज तक दुनिया में जितने भी रंग देखे हैं, उसमें रेड, यलो, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट या पिंक जैसे कुछ कलर्स हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने अब एक ऐसा रंग देखने का दावा किया है जिसे पृथ्वी पर आज तक किसी ने नहीं देखा.
2/5

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक, उन्होंने एक नए रंग की खोज की है जिसे अब तक किसी ने नहीं देखा था. उन्होंने इस रंग को नाम दिया है-ओलो. शोधकर्ताओं ने लेजर और एडवांस ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके इस रंग को देखने में सक्षम बनाया है.
3/5

अब तक सिर्फ पांच वैज्ञानिक ही इस रंग को देख पाए हैं. पांचों वैज्ञानिकों ने इस रंग को नीला-हरा बताया है. हालांकि, वैज्ञानिकों की टीम ने यह भी कहा है कि इस रंग का वर्णन करना मुश्किल है.
4/5

वैज्ञानिकों ने कहा है कि यह रंग काफी फीका है और इसे जल्द देखने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा है कि स्मार्ट फोन या किसी भी टीवी पर लोग 'ओलो' रंग को फिलहाल नहीं देख पाएंगे.
5/5

वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस रंग को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता. इस रंग का अनुभव रेटिना पर लेजर मारकर हेरफेर करके ही किया जा सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह रंग वैसा नहीं है जो हमने आज तक देखे हैं. यह उनसे काफी अलग है.
Published at : 20 Apr 2025 09:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट