एक्सप्लोरर
यह शासक जिस देश के खिलाफ लड़ा, उसी का मसीहा बन गया, दिलचस्प है स्टोरी
एक ऐसा शासक जिसने पहले जिस देश के खिलाफ हथियार उठाया बाद में उसी का शासक बन गया. यह सब कैसे हुआ आजी की स्टोरी में जानेंगे.
इस शासक की दिलचस्प है स्टोरी
1/5

कोर्सिका के नेपोलियन का जन्म 1769 में हुआ था, जब फ्रांस ने उसे जीत लिया था. उनकी बचपन से ही कोर्सिका के लोगों का नेपोलियन के फ्रांस के खिलाफ जज्बा था. पहले उन्होंने अपनी स्थानीय भूमि और स्वतंत्रता के लिए आवाज उठाई थी.
2/5

बाद में उन्होंने अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से फ्रांस की सेना का नेतृत्व किया और अपने कार्यों से लोगों का दिल जीता. इससे नेपोलियन को फ्रांस के लोगों ने अपना महान हीरो माना, और उनकी छवि फ्रांसीसी इतिहास में शानदार हीरो के रूप में बनी.
Published at : 10 Dec 2023 12:28 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























