एक्सप्लोरर
माउंट एवरेस्ट से अगर कचरा भी लाएं साथ तो एक किलो कचरे के मिलेंगे इतने दाम!
Mount Everest Tour Details: माउंट एवरेस्ट जाने वाले पर्वतारोही की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अब एवरेस्ट का कचरा भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वहां से कचरा वापस लाने पर पैसा मिलता है.
माउंट एवरेस्ट
1/4

माउंट एवरेस्ट पर कितना कचरा?- माउंट एवरेस्ट पर कई टन कचरा हो गया है. इसे लेकर नेपाल की सेना ने कई बार प्रोग्राम चलाए हैं और माउंट एवरेस्ट से कई टन कचरा इकट्ठा किया है. माना जा रहा है कि अभी भी एवरेस्ट पर काफी कचरा है और अब सीमित लोगों को ही इसका परमिट दिया जा रहा है.
2/4

माउंट एवरेस्ट पर क्या क्या कचरा है- माउंट एवरेस्ट पर फैलने वाले कचरे की बात करें तो यहां बोतल, खाने के सामान, ऑक्सीजन कैन, फूड पैकिंग रैपर्स, मेडिकल रैपर्स, मेडिकल उपकरण, मशीने, क्लांबिंग उपकरण आदि का बड़ा कचरा है.
Published at : 30 May 2023 01:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























