एक्सप्लोरर
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम, हर किसी को मदहोश कर देती है इनकी महक
गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से बचने के लिए हर इंसान परफ्यूम का इस्तेमाल करता है. लेकिन ये परफ्यूम ज्यादा महंगे नहीं होते. चलिए आज आपको दुनिया के सबसे महंगे परफ्यूम के बारे में बताते हैं.
सबसे महंगे परफ्यूम
1/5

पहले नंबर है दुबई में मिलने वाले Shumukh. इस परफ़्यूम की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है. Guinness World Record के मुताबिक, ये परफ्यूम त्वचा को ये 12 घंटे और कपड़ों को 30 दिन तक सुगंधित रखता है.
2/5

दूसरे नंबर पर है गोल्डन डीलिसियस. इस परफ्यूम को डीकेएनवाई कंपनी बनाती है. इसके 50 एमएल के एक बोतल की कीमत 10 लाख डॉलर है. रुपये में बताएं तो ये करीब 8 करोड़ रुपये से ज्यादा होगा.
Published at : 10 May 2024 08:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























