एक्सप्लोरर
Most Cruel Females In India: ये हैं भारत की सबसे खूंखार महिलाएं, किसी ने बच्चों को मारा तो किसी ने पूरा परिवार किया खत्म
Most Cruel Females In India: भारत में सिर्फ आदमी ही नहीं महिलाएं भी खूंखार रही हैं. एक से बढ़कर एक खूंखार महिलाओं ने देश में जमकर कत्लेआम मचाया है. जिनमें से कुछ को तो फांसी भी हुई है.
Most Cruel Females In India: खूंखार की परिभाषा सबके जहन में अलग अलग है. किसी को लगता है कि सिर्फ आदमी ही खूंखार हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में भी ऐसी कई खूंखार महिलाएं रही हैं जिन्होंने आदमियों को भी पछाड़ दिया है. चलिए इनके बारे में जानें.
1/8

अमरोहा के बावनखेड़ी गांव में 14-15 अप्रैल 2008 में एक ही परिवार के सात लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस केस में शबनम का नाम सामने आया था, जो कि इस परिवार में अकेली जिंदा बची थी. इसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.
2/8

एक ऐसा ही केस केरल का था, जिसमें जॉली जोसेफ नाम की महिला ने फर्जी डिग्रियों और नौकरी के झूठ को छिपाने के लिए अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी थी. इसमें भी सभी हत्याओं में सायनाइड का इस्तेमाल हुआ था.
Published at : 19 Mar 2025 07:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट























