एक्सप्लोरर
Monitor lizards: ये है भारत की सबसे बड़ी छिपकली, जानें इसके जहर को लेकर एक्सपर्ट ने क्या कहा
ये सच है कि दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर मौजूद है. सभी जानवरों का स्वभाव और आकार भी अलग होता है.जैसे भारत में मौजूद मॉनिटर लिजार्ड बाकी छिपकलियों से बहुत अलग दिखती है. लेकिन ये कितनी जहरीली है?
मॉनिटर लिजार्ड
1/6

मॉनिटर लिजार्ड या फिर विषखोपड़ा/ गोह के बारे में वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की बायोलॉजिस्ट प्रांजलि भुजबल ने एक मीडिया संस्था से बातचीत में बताया कि भारत में प्रमुख तौर पर मॉनिटर लिजार्ड की 4 प्रजातियां पाई जाती हैं. जो बंगाल मॉनिटर, येलो मॉनिटर, वॉटर और डेजर्ट मॉनिटर लिजार्ड हैं.
2/6

प्रांजलि भुजबल ने आगे बताया कि उत्तर भारत के इलाकों में आमतौर पर बंगाल मॉनिटर लिजार्ड नजर आती है. इसका वैज्ञानिक नाम Varanus Bengalensis होता है. मॉनिटर लिजार्ड भारत में पाई जाने वाली सबसे बड़ी छिपकली की प्रजातियों में से एक है.
Published at : 30 Mar 2024 08:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
























