एक्सप्लोरर
इस एक किलो आम का रेट बुलेट बाइक के बराबर, फिर भी इसकी डिमांड खूब
आम को फलों का राजा कहते हैं. मई और जून आने के साथ ही दुनियाभर में भारतीय आमों की खूब डिमांड बढ़ जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी आम है, जिसकी कीमत लाखों में है.
आज हम आपको जिस आम के बारे में बताने वाले हैं, इस आम की कीमत बुलेट बाइक के बराबर है. जानिए ये आम कहां पर पाया जाता है.
1/5

बता दें कि जब भी दुनिया में सबसे महंगे आम की चर्चा होती है, तो सबसे पहले मियाजाकी आम का नाम लिया जाता है. हालांकि इस आम की खेती जापान में की जाती है. बाजार में इस आम की कीमत 2 से 3 लाख रुपये किलो के बीच होती है.
2/5

भारत में भी किसानों ने मियाजाकी आम की बागवानी शुरू कर दी है. यह आम अपने स्वाद और सुगंध के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. हालांकि इस आम का रेट बहुत ज्यादा महंगा होता है. इसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है.
Published at : 16 Jun 2024 09:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























