एक्सप्लोरर
World Biggest Silver Producer: किस देश में होता है चांदी का सबसे बड़ा उत्पादन, जानें वहां के कौन से आभूषण हैं मशहूर
World Biggest Silver Producer: मेक्सिको पूरी दुनिया में सबसे बड़े चांदी उत्पादक देश के रूप में जाना जाता है. आइए जानते हैं यहां के कुछ मशहूर चांदी के आभूषणों के बारे में.
World Biggest Silver Producer: मेक्सिको को दुनिया के सबसे बड़े चांदी उत्पादक देश के रूप में पहचाना जाता है. यह वैश्विक उत्पादन में लगभग 24% का योगदान देता है. लेकिन इसकी कहानी सिर्फ खनन तक ही सीमित नहीं है बल्कि मेक्सिको का शहर टैक्सको अपने मशहूर हस्त निर्मित चांदी के आभूषणों के लिए काफी मशहूर है. आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
1/6

कई दशकों से मेक्सिको लगातार दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक रहा है. यह हर साल वैश्विक आपूर्ति का लगभग एक चौथाई हिस्सा देता है. जकाटेकास और डुरंगो जैसे कुछ ऐतिहासिक खनन क्षेत्र मेक्सिको को चांदी उत्पादन का एक पावर हाउस बनाते हैं.
2/6

एक छोटा सा शहर टैक्सको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया की चांदी की राजधानी के रूप में पहचाना जाता है. इसकी छोटी-छोटी गलियों में आपको कार्यशालाएं देखने को मिलेंगी जहां पर कुशल कारीगर उच्च गुणवत्ता वाले आभूषण बनाते हैं.
Published at : 15 Nov 2025 05:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























