एक्सप्लोरर
होंठ से होंठ मिलाकर KISS होता है, यह बात इंसानों को कब पता चली? किसने किया था पहली बार लिप-लॉक
Lip Lock Kiss History: किस को भारत में आज भी गलत समझा जाता है. अगर कोई गलती से पब्लिक प्लेस में किस कर ले तो लोग अजीब नजरों से देखते हैं. इसी बीच चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पहला किस कब किया गया.
प्यार करने वाले हर शख्स ने अपने पार्टनर को किस जरूर किया होगा. ऐसे में क्या कभी आपके दिमाग में यह ख्याल आया है कि आखिर दुनिया में पहला किस किसने किया था. लवर्स एक-दूसरे को किस जरूर करते हैं. किस करने से एक-दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है और इससे प्यार भी बढ़ता है. कई बार लोगों यह बात जानना जरूर चाह रहे होंगे कि आखिर पहली बार किसने किस किया और इसकी शुरुआत कब से हुई थी. चलिए जानें-
1/7

रोमांटिक किस को लंबे समय से गानों, कविताओं और कहानियों में सुना जाता रहा है, कला और फिल्मों में भी इसको दिखाया जाता है. हालांकि पहली बार किस कब और किसने किया है, इस बात की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
2/7

दस्तावेजों की मानें तो किस का इतिहास 1000 साल पहले का है, लेकिन रिसर्चर्स की मानें तो प्राचीन मध्य पूर्व में 4500 साल पहले लिप किस आम चलन में था.
Published at : 08 Apr 2025 11:41 AM (IST)
और देखें























