एक्सप्लोरर
इंसानों की तरह चूहे भी मांगते हैं एक दूसरे से मदद, जानिए कैसे देते हैं संकेत
अब तक आपने सुना होगा कि जब एक इंसान मुसीबत में होता है तो वह दूसरे इंसान से मदद मांगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चूहे भी ऐसा ही करते हैं जब वो मुसीबत में होते हैं.
चूहों पर रिसर्च
1/6

चूहे हर जगह पाए जाते हैं. घर हो या दुकान, शहर हो या गांव चूहे हर जगह आपको चीजें बर्बाद करते हुए मिल जाएंगे. यही वजह है कि इंसान इनसे निजात पाने के लिए अलग-अलग तरह की तरकीबें आजमाते रहते हैं.
2/6

कई बार इन्हें पकड़ने के लिए इंसान चूहेदानी का प्रयोग करते हैं तो कई बार रैट कैचिंग ग्लू का. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब चूहे ऐसी किसी जगह पर फंस जाते हैं तो वह अपने दूसरे साथी को मदद के लिए पुकारते हैं.
3/6

दरअसल, बर्न यूनिवर्सिटी में बिहेवियर इकोलॉजिस्ट माइकल टेबोर्स्की ने चूहों पर एक रिसर्च की. इस रिसर्च में पता चला कि जब चूहे मुसीबत में होते हैं तो वो दूसरे चूहों को मदद के लिए बुलाते हैं.
4/6

इस रिसर्च में पता चला कि चूहे जब मुसीबत में हों या भूखे हों तो वह अपने शरीर से एक प्रकार का अल्ट्रासॉनिक संकेत जारी करते हैं. ये संकेत दूसरे चूहों को बताता है कि उनके एक साथी को मदद की जरूरत है.
5/6

आपको जानकर हैरानी होगी कि वैज्ञानिकों ने इंसान के दिमाग का एक हिस्सा चूहों में लगाया था और इसमें कामयाबी भी मिली. खास बात ये थी कि चूहे के शरीर में जो दिमाग लगाया गया था वो किसी जीवित या मृत इंसान का नहीं है, बल्कि इसे प्रयोगशाला में तैयार किया गया था.
6/6

आपको बता दें कि चूहे सपने भी देखते हैं. अमेरिका के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में इस संबंध में एक रिसर्च हुई, जिसमें पता चला कि इंसानों की तरह चूहे भी आरईएम नींद लेते हैं. आरईएम नींद मतलब कि सोते समय पलकों के बंद होने के दौरान आपकी आंखों में होने वाली तीव्र गतिविधियां.
Published at : 14 Dec 2023 08:28 PM (IST)
और देखें























