एक्सप्लोरर
कई शक्तिशाली भूकंप झेलने के बाद सही सलामत कैसे है "पीसा की मीनार"? पढ़िए इंजीनियर्स ने क्या बताया
इटली में स्थित पीसा की मीनार के बारे में तो आपने सुना ही होगा, यह अक्ष से 5 डिग्री के कोण पर खड़ी है. आइए जानते हैं कई शक्तिशाली भूकंप झेलने के बाद भी यह सही-सलामत कैसे बच जाती है.
पीसा की झुकी हुई मीनार
1/5

इटली में स्थित विश्व विख्यात पीसा की मीनार, जिसे "Leaning Tower Of Pisa" भी कहा जाता है, ऊर्ध्व से 5 डिग्री के कोण पर झुकी हुई है. हैरत की बात है कि इस झुकाव के बाद भी यह मीनार एकदम सही सलामत खड़ी है. इसने कई शक्तिशाली भूकंपों को झेला, लेकिन कभी क्षतिग्रस्त नहीं हुई.
2/5

इसके निर्माण को लेकर ज्ञानियों में काफी मतभेद है. बताया जाता है कि इस मीनार का निर्माण 1173 में शुरू हुआ था और 200 वर्षों तक यह काम चला. इसका काम सन 1399 में टॉमासो पिसानो ने पूरा करवाया था. इसमें 8 मंजिलें हैं. जब इसकी तीसरी मंजिल ही बनी थी, तब से ही इसमें झुकाव आना शुरू हो गया था. जिसकी वजह थी इसकी नींव में इस्तेमाल हुई मुलायम मिट्टी.
Published at : 23 Jun 2023 08:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























