एक्सप्लोरर
Kulfi: गर्मियों में कुल्फी की खूब डिमांड, जानिए किस भाषा का शब्द है कुल्फी
देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी में लोगों को ठंडा आइसक्रीम या कुल्फी खाने का मन करता है.क्या आप जानते हैं कि गर्मियों में जिस कुल्फी को खान से आपको राहत मिलता है.आखिर ये किस भाषा का शब्द है?
गर्मियों में अधिकांश लोग कुल्फी खाना पसंद करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि कुल्फी किस भाषा का शब्द है. देशभर के कई शहरों की कुल्फी तो बहुत फेमस है.
1/5

गर्मी के समय कुछ लोग प्लेन कुल्फी खाना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोग फालूदा कुल्फी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं कुल्फी का क्रेज तो ठंड के समय भी उतना ही रहता है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर भारत में कुल्फी शब्द कहां से आया है.
2/5

बता दें कि हिंदी भाषा में बहुत सारे शब्द ऐसे हैं, जो दूसरी भाषा के शब्द हैं. लेकिन उनका इस्तेमाल हिंदी में भी हम उसी तरीके से करते हैं. इंटरनेट से मिली जानकारी के मुताबिक कुल्फी शब्द फ़ारसी भाषा के शब्द कुल्फी से हिंदी में वैसा का वैसा ही आया है. इसका अर्थ "ढका हुआ प्याला" होता है. पहले कुल्फी को प्याले या कुल्हड़ में सेट किया जाता था.
Published at : 24 May 2024 02:17 PM (IST)
और देखें
























