एक्सप्लोरर
नए टायरों पर रबर के कुछ छोटे-छोटे बाल निकले होते हैं? इसका लॉजिक समझिए
New Tyre Rubber Hair: जब भी कोई नया टायर होता है तो उसपर कुछ रबर के कुछ कांटे से निकले होते हैं. क्या आप जानते हैं ये क्यों होते हैं और इनके होने के पीछे का कारण क्या है?
नए टायर पर रबर के कांटे लगे होते हैं.
1/5

नए टायर पर जो रबर के कांटे निकले होते हैं उन्हें रबर हेयर भी कहा जाता है और इनका टेक्निकल नाम वेंट स्पिउज है. रबर हेयर नए टायर पर रहते हैं और जब टायर कुछ दिन चल जाता है तो ये खत्म हो जाते हैं.
2/5

किस वजह से होते हैं? टायरों में ये हेयर होने की वजह ये होती है कि जब टायर बनाया जाता है तो टायर की परफेक्ट बैलेसिंग के लिए रबर को इंजेक्ट किया जाता है.
Published at : 10 Jul 2023 06:29 AM (IST)
और देखें

























