एक्सप्लोरर
बाइक की पेट्रोल की टंकी में चीनी डाल दें तो क्या होगा? क्या सही में इंजन सीज हो जाएगा
Sugar In Petrol Tank: आपने सुना होगा कि अगर कोई बाइक के पेट्रोल टैंक में चीनी डाल दे तो गाड़ी का इंजन सीज हो जाता है. तो जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है...
पेट्रोल टैंक में डली अनघुली चीनी का बाइक पर क्या असर होगा.
1/6

क्यों कहा जाता है ऐसा? दरअसल, अक्सर लोगों का मानना होता है कि जब पेट्रोल के टैंक में चीनी डाल दी जाती है तो पेट्रोल और शुगर आपस में रिएक्ट करते हैं और इसके रिएक्शन से एक पेस्ट तैयार होता है.
2/6

इससे बाद जब पेस्ट इंजन तक जाता है तो ये बाइक के हर हिस्से को खराब करते हुए आगे बढ़ता है और इसका नतीजा ये होता है कि इस पेस्ट से इंजन सीज हो जाता है.
3/6

लेकिन, कई लोगों ने इसका एक्सपेरिमेंट किया है और उसमें पता चला है कि चीनी कई घंटे में भी घुलती नहीं है और कोई भी पेस्ट जैसा पदार्थ नहीं बनता है. इसके कई वीडियो यूट्यूब पर मौजूद भी है.
4/6

अब सवाल है कि पेट्रोल टैंक में डली अनघुली चीनी का बाइक पर क्या असर होगा, जो नीचे बैठी चीनी है, वो क्या असर डालेगी. इसका जवाब ये है कि ये चीनी नीचे जाएगी और पहले ये कार्बोरेटर में अटक जाएगी.
5/6

इसके बाद भी अगर ये नीचे जाती है तो फिल्टर, पंप को खराब कर देगी. वहीं, अगर ये इंजन तक पहुंच गई तो इससे इंजन को नुकसान हो सकता है. इससे इंजन खराब हो जाएगा.
6/6

साथ ही इससे गाड़ी चल नहीं पाएगी और बार बार बंद हो जाएगी. अगर कभी ऐसा होता है तो आपको इंजन शुरू करने से पहले फिल्टर चेंज करवा लेना चाहिए और पेट्रोल चेंज कर देना चाहिए.
Published at : 01 Dec 2023 04:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
























