एक्सप्लोरर
टूथपेस्ट के नीचे ये निशान क्यों बना है? कल ब्रश करने से पहले इसका कारण जरूर जान लें
Fun Facts: हमारे आस पास कई सारी ऐसी चीजें है जिनको देखना इतना आम हो गया है कि हमें फर्क नहीं पढ़ता कि वो ऐसी है तो क्यों है. आज जानते है कुछ ऐसे ही आम चीजों की मजेदार बातें.
टूथपेस्ट कलर कोड क्या है
1/5

ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि गोल्फ की गेंद पर छोटे गड्ढे होते हैं. चिकनी गेंदों की तुलना में ये खुरदरी गेंदें हवा में आसानी से उड़ती हैं . इस से गोल्फर दूर तक गेंद मार सकते है.
2/5

बचपन में ये माना जाता था कि इन इरेज़र का एक पार्ट पेन की स्याही को मिटाने के काम आता है. लेकिन ऐसा नहीं है. लाल पार्ट ग्रेफाइट और रंगीन पेंसिल को मिटाता है और स्याही के लिए नीला पक्ष काम आता है. ये हमें देता है एक साथ दो फायदे.
3/5

अगर आप अभी कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग कर रहे हैं, तो कीबोर्ड की F और J बटनों के दो छोटे उभार को देखें. ये इसलिए दिए जाते हैं ताकि आप अपनी उंगलियों को सही पोजिशन में रख सकें और कीबोर्ड को बिना देखे टाइप कर सकें.
4/5

आपको लगता होगा कि हैंडल्स पर छेद सिर्फ लटकाने के मकसद से दिए जाते है. लेकिन इनका एक और काम होता है. इस छेद का इस्तेमाल आप खाना पकाने के चम्मच को फंसाने के लिए कर सकते हैं.
5/5

कई लोग इस अफवाह को मानते है कि टूथपेस्ट की ट्यूब पर नीचे की तरफ बने काले रंग का मतलब प्योर केमिकल और हरे रंग का मतलब नेचुरल होता है. लेकिन असल में ये रंग लेज़र लाइट सेंसर को बताते हैं कि यहां से पैकेजिंग के लिए टूथपेस्ट की ट्यूब को काटना और सील करना है.
Published at : 03 Apr 2023 12:37 PM (IST)
और देखें























