एक्सप्लोरर
Hindi Phrases: 'दिन बना दिया' तो बार-बार कहते हैं लोग, क्या 'रात बन गई' भी होता है कुछ?
Hindi Phrases: आप सभी ने 'दिन बन गया' के बारे में तो जरुर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं 'रात बन गई' का क्या मतलब होता है? आइए जानते हैं दोनों के बीच का अंतर.
Hindi Phrases: रोजमर्रा की जिंदगी में 'दिन बन गया' मुहावरा आमतौर पर खुशी व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसका मतलब होता है कि किसी भी चीज या किसी इंसान के कुछ करने से आपका दिन अच्छा हो गया हो. हालांकि ऐसा ही आपने 'रात बन गई' के बारे में भी सुना होगा. लेकिन यह कम आम है और इसका मतलब भी थोड़ा अलग है. आइए इन भावों के अंतर और मतलब को जानें.
1/6

'दिन बन गया' मुहावरे का इस्तेमाल खुशी या फिर प्रशंसा व्यक्त करने के लिए किया जाता है. इसका मतलब होता है कि किसी दूसरे इंसान ने कुछ ऐसा किया जिससे आपका दिन खुशनुमा हो गया हो या आपका मनोबल बढ़ा हो.
2/6

यह भाव स्वाभाविक रूप से सकारात्मक है और अक्सर दयालुता, हास्य या फिर खुशी को दर्शाता है. यह एक स्थायी खुशी का प्रभाव छोड़ता है.
3/6

'दिन बन गया' के ठीक विपरीत 'रात बन गई' वाक्य का इस्तेमाल की बातचीत में आमतौर पर नहीं होता. इसका मतलब रात के विशेष या फिर यादगार बनने से होता है.
4/6

'रात बन गई' वाक्य का इस्तेमाल दोस्तों के साथ समय बिताना या किसी की तारीफ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे 'तेरी मधुर आवाज को सुना तो मेरी रात बन गई'.
5/6

रोजमर्रा की बातचीत में तो नहीं लेकिन साहित्यिक अभिव्यक्तियों में किसी भावना या घटना का वर्णन के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
6/6

'दिन बन गया' का इस्तेमाल लोग खुशी को व्यक्त करने के लिए करते हैं वही रात बन गई का इस्तेमाल किसी की तारीफ के लिए किया जा सकता है. जैसे उसे हंसता हुआ देखा तो मेरी रात बन गई.
Published at : 15 Oct 2025 02:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























