एक्सप्लोरर
इस मंदिर में नहीं कोई देवी-देवता! तलाक लेने के बाद यहां खूब आती हैं महिलाएं, जानिए क्या है कारण
Divorce Temple Japan: दुनिया के एक देश में ऐसा अनोखा तलाक मंदिर भी है, जहां पतियों से परेशान महिलाएं आती हैं. लगभग 600 साल पुराने इस मंदिर का नाम टेकोजी मंदिर है.
टोकाजी मंदिर
1/5

आजतक आपने दुनियाभर में कई देवी-देवताओं के मंदिर देखे होंगे, लेकिन क्या कभी आपने डिवोर्स टेम्पल के बारे में सुना है? ये मंदिर जापान में है, जिसे मात्सुगोका टोकेई-जी के नाम से स्थापित किया गया था. जानकारी के अनुसार, घरेलू हिंसा का शिकार हुई महिलाएं इस मंदिर में आती हैं.
2/5

यह मंदिर जापान के कामकुरा शहर, कानागावा प्रान्त में स्थित है. ये ऐतिहासिक बौद्ध टेम्पल उस दौर से है, जब महिलाओं के पास उनके हक के लिए कोई अधिकार नहीं थे और जापान में उस दौरान तलाक का भी प्रावधान नहीं था.
Published at : 07 Jun 2023 11:05 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























