एक्सप्लोरर
डायमंड से भरा है ये आइसलैंड? हर दिन बदलता है अपना स्वरूप
धरती पर कई विचित्र चीजें हैं जो वैज्ञानिकों को भी आश्चर्य में डाल देती हैं, इन्हीं में से एक है डायमंड आइसलैंड. ये आइसलैंड हर बार नया सा प्रतीत होता है.
खास बात ये है कि ये बीच हर दिन एक जैसा नहीं दिखता. भले ही आप एक दिन पहले बीच पर गए हों, लेकिन अगले दिन आप पाएंगे कि ये पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई दे रहा है.
1/5

आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है? तो बता दें कि डायमंड बीच काली रेत की एक पट्टी है, जो ब्रीडेमरकुर्संडूर ग्लेशियर मैदान से संबंधित है.
2/5

ये आइसलैंड के दक्षिणी तट पर जोकुलसरलोन ग्लेशियर लैगून के पास मौजूद है.
Published at : 01 Jun 2024 11:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट

























