एक्सप्लोरर
क्या बचपन में निगली हुई च्युइंगम अभी भी आपके पेट में है? जानिए एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं
च्युइंगम लगभग सभी लोगों ने खाई होगी. बचपन में तो ये हमारी फेवरेट हुआ करती थी. हालांकि, कभी कभी जब ये गलती से पेट में चली जाती थी तो आफत हो जाती थी.
च्युइंगम खाने के नुकसान
1/5

च्युइंगम के बॉडी में जाने से नुकसान लेकर अलग-अलग तरह की बातें होती हैं. कुछ लोग कहते हैं कि इससे सांस अटकती है तो कोई तर्क देता है कि यह आंतों में चिपक जाती है. लेकिन असलियत में क्या होता है ये जानना बहुत जरूरी है.
2/5

वैसे तो च्युइंगम को निगलने के बाद कोई स्वास्थ्य परिणाम देखने को नहीं मिलता. क्योंकि अक्सर ये मल त्याग के दौरान निकल जाता है. लेकिन अगर बार-बार च्युइंगम को निगला जाता है तो यह स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है.
Published at : 16 Sep 2023 10:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























