एक्सप्लोरर
'वन नाइट स्टैंड' तो बहुत सुना होगा, क्या 'वन डे स्टैंड' भी होता है? जान लीजिए इसके बारे में
What Is One Day Stand: वन नाइट स्टैंड के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या कोई यह जानता है कि वन डे स्टैंड जैसी चीज भी होती है. यह भी युवाओं में लोकप्रिय हो रही है. आइए इसके बारे में जानें.
बाहर के देशों में वन नाइट स्टैंड बहुत कॉमन है. वहां पर युवाओं के बीच में यह बहुत मशहूर हो रहा है. क्या लड़के क्या लड़कियां सभी एक रात के शारीरिक सुख के लिए संबंध बनाते हैं, इसे ही वन नाइट स्टैंड कहा जाता है. इसके बारे में तो लोगों को पता है, तो क्या इसी तरह से वन डे स्टैंड भी होता है. चलिए इसके बारे में भी जानते हैं.
1/7

वन नाइट स्टैंड की तरह से वन डे स्टैंड होता तो है, लेकिन यह शब्द उतना प्रचलन में नहीं है और इसका कोई सटीक अर्थ भी नहीं है.
2/7

नाम के आधार पर देखा जाए तो इसे ऐसा समझा जा सकता है कि किसी के साथ छोटी सी अनौपचारिक मुलाकात. इस दौरान यह जरूरी नहीं है कि वे शारीरिक संबंध बनाएं.
Published at : 27 Jun 2025 02:25 PM (IST)
और देखें

























