Shah Rukh Khan ने शनिवार को अपने Instagram Page पर Film ‘King’ ’ का एक Teaser share किया, साथ ही अपनी इस Upcoming Film की रिलीज Date भी बताई है, यह Film 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में Release होगी, इस बार Christmas का त्योहार Shah Rukh Khan के नाम होने वाला है। King’ के Teaser में Shah Rukh Khan के किरदार का लुक भी सामने आया है, साथ ही Film की कहानी की भी झलक मिली हैलेकिन जिस तरह से इस announcement को present किया गया, उसे थोडी सी disappointment हुइ Audience का मानना है की जब बात Shah Rukh Khan जैसे superstar और 'King' जैसे title की हो, तो presentation थोड़ी और impactful हो सकती थी इसके बावजूद ,film को लेकर expectations अभी भी काफी high हैं, Overall, announcement पर reactions mixed रहे , लेकिन film के लिए curiosity बनी हुई है