एक्सप्लोरर
अंतरिक्ष में कैसे तैरता रहता है 400 टन का स्पेस स्टेशन, यह धरती पर क्यों नहीं गिरता? क्या है इसका साइंस
हैरान करने वाली बात यह है कि ग्रेविटी में होने और इतना वजनी होने के बाद भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में कैसे टिका हुआ है? दरअसल, इसके पीछे विज्ञान का एक सिंपल सा नियम है.
इंसानों और विज्ञान की बनाई सबसे बड़ी चीज की बात की जाए तो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहले नंबर आता है. यह हमारी पृथ्वी से करीब 410 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में तैर रहा है, जिससे पूरी पृथ्वी पर नजर रखी जा सकती है.
1/6

स्पेस स्टेशन एक तरह से अंतरिक्ष में जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के लिए एक घर है. एस्ट्रोनॉट्स स्पेस मिशनों के दौरान इसी स्टेशन में रहते हैं और कई प्रयोग करते हैं. अंतरिक्ष स्टेशन पर रहकर वैज्ञानिक स्पेस में मानव जीवन की संभावनााओं को तलाश कर रहे हैं.
2/6

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन एक फुटबाल के मैदान जैसे आकार का है, जिसका वजन करीब 460 टन है और यह 27,600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के चक्कर काट रहा है.
Published at : 16 Feb 2025 01:14 PM (IST)
और देखें
























