एक्सप्लोरर
भारत की 5 सबसे पुरानी ट्रेनें, 150 सालों से भी ज्यादा समय से पटरियों पर भर रही हैं फर्राटे
भारत में रेल का इतिहास 160 साल से ज्यादा पुराना है. हमारे देश की पहली ट्रेन रेड हिल रेलवे 1837 में और पहली यात्री रेल 16 अप्रैल 1853 को चली थी. आइए रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों के बारे में जानते हैं.
भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनें
1/5

पंजाब मेल (1 जून 1912) :- पंजाब मेल को पहले पंजाब लिमिटेड के रूप में जाना जाता था. पिछले साल 1 जून 2022 को इस ट्रेन ने अपने 110 साल पूरे किए. आजादी के पहले शुरू हुई यह ट्रेन आज भी चल रही है. आज के समय में पंजाब मेल सेंट्रल रेलवे जोन में आती है और मुंबई और फिरोजपुर के बीच चलती है.
2/5

फ्रंटियर मेल (1 सितंबर 1928) :- 'फ्रंटियर मेल' रेलगाड़ी पंजाब मेल चलने के लगभग 16 साल बाद, सितंबर 1928 को चली थी. सितंबर 1996 में फ्रंटियर मेल का औपचारिक रूप से नाम बदलकर 'गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस' कर दिया गया. साल 1934 में इस ट्रेन में एयर कंंडीशनर लगाए गए थे. तब यह भारत की पहली वातानुकूलित बोगी वाली ट्रेन बनी थी.
Published at : 28 Feb 2023 06:22 PM (IST)
और देखें

























