एक्सप्लोरर
ये हैं वो देश जिनमें गरीब भारतीय भी बन जाता है अमीर! लिस्ट में हैं कई खूबसूरत देशों के नाम
खासतौर पर घूमने के शौकीन लोगों के लिए यह खबर बहुत काम की है. क्योंकि यहां हमने उन देशों के बारे में बताया है, जहां भारत के एक रुपये के बदले आपको काफी लोकल करेंसी मिल जाती है.
कम पैसों में घूम सकते हैं ये देश
1/9

वियतनाम कोई भी भारतीय खुद को अमीर समझने लगेगा. दरअसल, इसकी वजह है यहां की करेंसी का भारतीय रुपये के मुकाबले कमजोर होना. भारत का 1 रुपया यहां के 283.77 Dong के बराबर है. ऐसे में आपको थोड़े पैसों में भी यहां अमीरों वाली फीलिंग आएगी. यहां रहना-खाना भी काफी सस्ता है.
2/9

पैराग्वे एक खूबसूरत देश है. आप भारतीय करेंसी से इस देश में जाकर काफी सस्ते में एंजॉय कर सकते हैं. यहां जाकर आपको थोड़े पैसों में भी अमीरों वाली फीलिंग आने लगेगी, क्योंकि 1 भारतीय रुपये की वैल्यू यहां के 87.34 Guarani के बराबर है.
Published at : 26 May 2023 12:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























