एक्सप्लोरर
परमाणु बम से हजार गुना ज्यादा ताकतवर होता है हाइड्रोजन बम, ये किस देश के पास है?
Hydrogen Bomb In World: दुनिया में सबसे ताकवर हथियार परमाणु हथियार नहीं होता है. तो वो कौन सा हथियार है जो कि सबसे ताकतवर है और वो किन देशों के पास पाया जाता है. आइए जानें.
अगर कभी यह सवाल किया जाए कि दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है तो हम परमाणु बम का नाम लेंगे. क्योंकि दुनिया ने इस शक्तिशाली बम का तबाही भरा मंजर एक बार देख लिया है, जब अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए थे. इस कहानी को तो दशकों बीत चुके हैं, लेकिन निशान आज भी ताजा हैं. लेकिन शायद यह बात आप नहीं जानते होंगे परमाणु हथियार सबसे घातक नहीं है, बल्कि इससे भी खतरनाक हथियार दुनिया में है, चलिए जानें.
1/7

दुनिया का सबसे खतरनाक और घातक हथियार परमाणु बम नहीं हाइड्रोजन बम होता है. यह किसी भी परमाणु बम से 1000 गुना ज्यादा ताकतवर होता है.
2/7

6 अगस्त को जब जापान में परमाणु बम गिराया गया था, उस वक्त वहां पर करीब 1,40,000 लोग मारे गए थे और 70 शहर तबाह हो गए थे.
Published at : 05 Jun 2025 06:49 AM (IST)
और देखें
























