एक्सप्लोरर
हवाई जहाज में कितनी तरह की होती हैं लाइट्स, आखिर ये किस काम में आती हैं?
Types Of Lights In Airplane: हवाई जहाज में अलग-अलग तरह की कई लाइटें लगी होती हैं और सभी का अपना अपना काम होता है. चलिए आज हम आपको इनके बारे में बताएं.
बचपन में हम सभी हवाई जहाज को देखकर बहुत खुश होते थे और सोचते थे कि कभी तो इसमें सफर करेंगे. यह ख्याल भी मन में आता था कि यह हवा में कैसे उड़ता है. लेकिन शायद अभी भी इसके बारे में बहुत सारी बातें तो हम नहीं जानते होंगे. अविष्कार के बाद से हवाई जहाज अब काफी अत्याधुनिक हो चुका है. रात के वक्त हवाई जहाज में कई तरह की लाइटें नजर आती हैं, क्या आपको पता है कि ये किस काम आती हैं.
1/7

सबसे पहले बात करते हैं टैक्सी लाइट की. इसका इस्तेमाल हवाई जहाज को रनवे पर दौड़ते हुए यानि टैक्सी मोड के दौरान इस्तेमाल में लाया जाता है. ये 150 वोल्ट्स की होती हैं और इनकी मदद से ही पाइलट को रनवे दिखाई देता है.
2/7

दूसरी होती है टेक ऑफ लाइट. यह टैक्सी से ज्यादा चमकदार होती है. यह सिर्फ प्लेन के टेकऑफ के वक्त ही जलाई जाती है.
Published at : 07 May 2025 07:01 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट























